
प्रेस क्लब के चुनावों को लेकर पत्रकारों में उत्साह का माहौल






बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब समिति के रविवार को चुनाव होंगे। जिसमें एक सौ उनचालीस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसको लेकर चुनाव संचालन समिति की आज बैठक हुई। जिसमें चुनाव को लेकर चर्चा की गई। संचालन समिति के श्याम मारू ने बताया कि अध्यक्ष,महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिये दोपहर एक बजे से चार बजे तक मतदान होगा। इससे पहले सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। वहीं साढ़े ग्यारह बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। वहीं एक बजे से मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना की जाएगी। चुनाव के लिये एड अविनाश चन्द्र व्यास को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ एड मदन गोपाल व्यास,चन्द्र प्रकाश कुकरेती व विनोद पुरोहित निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। इसके लिये अनिल रावत,नरेश मारू,मुकुन्द व गिरीश श्रीमाली को चुनाव संचालन समिति में शामिल किया गया है। अभी तक जो नाम सामने आये है उसमें भवानी जोशी, नीरज जोशी अध्यक्ष पद के लिए तो वहीं महासचिव पद पर कुशाल सिंह मेडतिया, धीरज जोशी, अलंकार गोस्वामी का नाम सामने आये तो वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सुमित व्यास का नाम सामने आया है।
