Gold Silver

बीकानेर जेल की गजब कहानी : तीन साल बाद दर्ज करवाया मुकदमा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जेल की गजब कहानी सामने आई है। तीन साल पहले जेल से पैराले पर गया बंदी ना वापस आया और न जेल प्रशासन को याद आई। अब तीन साल बाद जेल प्रशासन ने बीछवाल पुलिस थाने में बंदी के साथ उसके दो जमानतियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि गंगानगर की भांभू कॉलोनी में रहने वाला शिवलाल उर्फ शिवला उर्फ शिवा नायक बीकानेर की जेल में बंद था। उसे फरवरी-मार्च 2018 में पैरोल मिली थी। उसे 6 मार्च 2018 को पैरोल से वापस जेल में लौटना था। जेल के रिकार्ड के मुताबिक वो वापस लौटा ही नहीं। आमतौर पर बंदी के वापस नहीं लौटने पर पैरोल खत्म होने के अगले ही दिन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाती है। इस मामले में तीन साल बाद गुरुवार शाम जेल के एक प्रहरी कमल किशोर स्वामी ने मामला दर्ज कराया है। अब तो शिवलाल की तब जमानत देने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें एक बीकानेर के पलाना का मोहनलाल मेघवाल है जबकि दूसरा हनुमानगढ़ के रावतसर निवासी चैनाराम है।

Join Whatsapp 26