
बीकानेर से खबर- एसीबी ने पटवारी को किया ट्रैप, कार्यवाही जारी












खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। एसीबी प्रदेशभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है और हर रोज कहीं ना कहीं से भ्रष्ट अधिकारियों के ट्रेप होने की खबर निकलकर सामने आ रही है।
ताजा मामला बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ का है। जहां रिश्वत ले रहे पटवारी को ट्रेप किया है। एसीबी की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हनुमानगढ़ के खिनानिया गांव के पटवारी को 4 हजार रूपए की रिश्वत के साथ ट्रेप किया है। एसीबी की टीम ने कृषि भूमि रहन मुक्त करने की एवज में ली जा रही रिश्वत के साथ पटवारी गणेशाराम को पकड़ा है। फिलहाल एसीबी की कार्रवाई जारी है।

