विजेता रही मुख्य अभियन्ता कार्यालय की टीम : इगानप खेलकूद प्रतियोगिता का समापन - Khulasa Online विजेता रही मुख्य अभियन्ता कार्यालय की टीम : इगानप खेलकूद प्रतियोगिता का समापन - Khulasa Online

विजेता रही मुख्य अभियन्ता कार्यालय की टीम : इगानप खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

बीकानेर। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना विभाग की ओर से आयोजित दिनांक 23 जनवरी से प्रारंभ खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज परियोजना के मुख्य अभियन्ता श्री असीम मार्कडेय के सानिध्य में समपन्न हुआ। समापन समारोह के अंतिम दिवस में मुख्य अभियन्ता कार्यालय एवं क्षेत्रीय यांत्रिक खण्ड -ा के बीच क्रिकेट के मैच के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें निर्धारित 15 ओवर में क्षेत्रीय यांत्रिक खण्ड -ा, इगानप, बीकानेर की टीम ने 102 रन बटोरे एवं मुख्य अभियन्ता कार्यालय की टीम ने 103 रन बटोर कर 7 विकेट से फाईनल मुकाबला जीता। श्री गोविन्द सिंह राठौड़, अधिशाषी अभियन्ता,श्री प्रदीप रूस्तगी, अ.मु.अ., श्री राजकुमार यादव अ.अ. निर्णायक मण्डल रहे।

आयोजन समिति के संयोजक श्री दीपांकर शर्मा एवं श्री इमरान खान की सम्पूर्ण खेलकूद प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में शानदार भूमिका रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष हितेश अजमानी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ साथ अन्य मुकाबले भी हुए जिसमें कैरम प्रतियोगिता के विजेता श्री हसमुद्वीन रहे वही उपविजेता श्री हरीनारायण सेवग रहे। कैरम प्रतियोगिता का आयोजन श्री शिवकुमार व्यास एवं श्री राजकुमार सांखला थे। श्रीमति कृष्णा कंवर एवं दुर्गा कंवर की देखरेख में महिलाओ की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में श्रीमति नाजिशं जोईया की टीम विजेता एवं श्रीमति राजबाला की टीम उपविजेता रहीं।

श्रीमति सविता पुरोहित की देखरेख में महिलाओ की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में श्रीमति वर्षा भण्डूला विजेता एवं बरखा उपविजेता रही। श्रीमति अनिता जैन की देखरेख में महिलाओ की चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में श्रीमति कृष्णा कंवर विजेता रही वहीं उपविजेता श्रीमति सविता पुरोहित रही। समस्त विजेता/ उपविजेताओं को परियोजना के मुख्य अभियन्ता श्री असीम मार्कडेय अति0 मु0 अ0 प्रदीप रूस्तगी, अति0मु0अ0 राकेश कुमार, अधीक्षण अभि0 श्री विवके गोयल,श्री गोविन्द सिंह राठौड़, श्री राजकुमार यादव, श्री दीपांकर शर्मा, श्री अशोक बड़जात्या, श्री संजय मीणा, श्री राकेश गुप्ता, श्रीमति अनिता जैन, श्री प्रशांत बजाज, श्री रामाश्रय, आदि ने पुरस्कार वितरण किया।

मुख्य अभियन्ता श्री असीम मार्कडेय ने समापन समारोह पर बोेलते हुए कहा कि इस प्रकार के खेलो से आपसी भाईचारा एवं सद्भावना के साथ साथ कार्य के प्रति उर्जा प्राप्त होती है। खेलकूद जीवनमयी एवं आवश्यक अंग है जिससे व्यक्ति का मन और मस्तिष्क सदैव तरोताजा रहते है। नहर कर्मियो की युवाशक्ति ने बढे उल्लास और उमंग के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया इसके लिये आयोजन समिति एवं खिलाड़ियो को साधुवाद व्यक्त करता हूॅ।यही प्रयास रहेगा कि प्रतिवर्ष विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन और भी अधिक उच्चस्तरीय रहे।
आयोजन समिति के संरक्षक गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा कि मुझे अत्यधिक प्रस्न्नता हो रही है कि विभाग के कर्मचारीयो ने खेल को खेल की भावना से खेला। खेलो में किसी प्रकार का तनाव और विवाद पैदा नहीं हुआ। मुझे विभाग के कार्मिको से अपेक्षा है कि जिस प्रकार खिलाडीयों ने खेलो को जिस उत्साह और उल्लास के साथ खेला उसी प्रकार राजकीय कार्या को भी लगन और निष्ठा के साथ करने में नहर कर्मियो की अग्रिम भूमिका रहेगी। श्री विवेक गोयल अधीक्षण अभियन्ता ने आभार व्यक्त करते हुए अगली प्रतियोगिता और अधिक उत्साह के साथ किये जाने का सकंल्प लिया।

कार्यक्रम का संचालन इगानप के युवा कार्मिक अशोक रंगा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26