
अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई में लगा भेदभाव का आरोप, धरने पर बैठने की दी चेतावनी





खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा रोड स्थित रामदेव कॉलोनी में पिछले दिनों यूआईटी द्वारा रोड पर किये गए अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई की गई जिससे कॉलोनी के लोगों में असंतोष है और इसी असंतोष के चलते कॉलोनी के लोगों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समांता रखने की मांग की गई है। वार्ड पार्षद बजरंगलाल ने बताया कि यूआईटी प्रशासन द्वारा पिछले दिनों रामदेव कॉलोनी की मुख्य सड़क पर रोड अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई गई जिसमें पूर्णरूप से भेदभाव किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कुछ स्थानों पर अतिक्रमण तोड़ा गया, लेकिन कुछ स्थानों पर नहीं तोड़ा गया ऐसे में कॉलोनी के वाशिंदों में भेदभाव व असंतोष उत्पन्न हो रहा है। बजरंगलाल ने बताया कि इस भेदभाव को लेकर प्रशासन को तीन-बार अवगत करवा दिया परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया आज हम फिर कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थिति को अवगत करवा रहे और इस बार सुनवाई नहीं तो फिर मजबूरन धरने पर बैठना पड़ेगा।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



