
सट्टे के तीनों आरोपियों को जेल भेजा






बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी के एक मकान में ऑनलाइन सट्टा करते पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। जबकि इस खेल में शामिल दो मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जयनारायण व्यास कॉलोनी में हेमू सर्किल के पास किराए के एक मकान में ऑन लाइन सट्टा करते हुए बुकी किशनलाल, गिरधारीलाल और पंकज गिरी को पुलिस और डीएसटी विंग ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।
उनके पास से एक लाख 40 हजार रुपए नकद, लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए थे। आरोपी ष्शह्म्द्गद्यड्ड3.ष्शद्व नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन पर ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा कर रहे थे। दोनों को दो दिन रिमांड पर रखने के बाद गुरुवार को वापस कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों ने मास्टर आईडी वाले रिमी कोडा और राकेश देवड़ा से पैनल आईडी ली थी। पुलिस इन दोनों को तलाश कर रही है।


