राजस्थान में आंधी-बारिश ओले को लेकर अलर्ट, बीकानेर सहित इन जिलों में चलेगी हवाएं

राजस्थान में आंधी-बारिश ओले को लेकर अलर्ट, बीकानेर सहित इन जिलों में चलेगी हवाएं

जयपुर। राजस्थान में सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर दिख सकता है। पश्चिमी राजस्थान के 7 जिलों में 40 किलोमीटर की स्पीड से आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पाकिस्तान में बना ये सिस्टम आज राजस्थान की सीमा में एक्टिव होगा। इसका असर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बाड़मेर और उसके आसपास के एरिया में 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवा चल सकती है।
अचानक तेज हुई गर्मी
मौसम केन्द्र ने मौसम में बदलाव की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में आज हनुमानगढ़, करौली, चित्तौडग़ढ़, बारां को छोडक़र शेष शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भीलवाड़ा के तापमान 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है।
मौसम में इस बदलाव का असर पश्चिमी राजस्थान समेत कई जिलों में तापमान पर भी पड़ेगा। नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर क्षेत्र में जहां कल अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था उसमें आज 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। इस मौसम का असर केवल आज ही रहेगा, 3 मार्च से प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |