Gold Silver

वायुसेना कर्मी ने ट्रेन से कटकर दे दी अपनी जान

बीकानेर। वायुसेना कर्मी ने कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के रीड़ी गांव का रहने वाला था। घटना से एक दिन पहले ही ड‌्यूटी जॉइन करने गया था। कानपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार रीड़ी निवासी श्याम लाल का 2017 में एयर फोर्स में लीडिंग एयरक्राफ्ट मैन के पद पर चयन हुआ था। वर्तमान में उनकी तैनाती चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में थी।
पिता कुंदनमल ने बताया कि श्याम किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा परेशान था। चार मार्च को वह एयरफोर्स स्टेशन से एंट्री करने के बाद सुबह बाहर निकल गया। इसके बाद नहीं लौटा। कमांड ऑफिसर ने 6 मार्च को पिता को फोन कर श्यामलाल के गायब होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने श्यामलाल से संपर्क किया। काफी समझाने पर 16 मार्च को वह घर आ गया। वह बहुत तनाव में था। उन्होंने व उसकी मां मनोरीदेवी ने उससे कारण पूछा लेकिन वह टालता रहा। 30 मार्च को ड्यूटी जाने की बात बोलकर श्याम कानपुर के लिए निकल गया था।
रीड़ी में सैनिक सम्मान से अंत्येष्टि
वायुसेना कर्मी श्यामलाल की अंत्येष्टि रविवार को उसके पैतृक गांव रीड़ी में सैनिक सम्मान के साथ की गई। 3 भाइयों में श्यामलाल सबसे बड़ा था। श्यामलाल के पिता कुंदनमल खेती का कार्य करते हैं। रीड़ी के हेतराम जाखड़ ने बताया कि श्यामलाल गांव का होनहार युवा था। उसके असमय जाने से पूरा गांव गमगीन है।
दिसंबर में हुई थी सगाई, होने वाली थी शादी : पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा पन्ना लाल ने बताया कि श्यामलाल राजस्थान की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करना चाहता था। सभी की सहमति के बाद दिसंबर में उसी लड़की से सगाई कर दी गई थी। जल्द ही वह युवती से शादी भी करने वाला था। परिजनों के अनुसार श्यामलाल ने युवती को भी उसके डिप्रेशन में होने का कारण नहीं बताया था।

Join Whatsapp 26