
सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने पर उग्र हुआ आंदोलन,प्रदर्शनकारियों ने बाजार कराया बंद, हाईवे किया जाम; माहौल तनावपूर्ण






सुजानगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक साथ 19 नए जिले बनाने की घोषणा की। इनमें कई जिलों की तो लंबे समय से मांग चल रही थी, जबकि कई ऐसे जिलों की घोषणा हुई जिनके लिए कोई भी उम्मीद नहीं कर रहा था। चूरू जिले के सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी, लेकिन इसको जिला बनाने की घोषणा नहीं की गई। सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाए जाने पर पूरी विधानसभा में उग्र आंदोलन शुरू हो गया है। शनिवार को लोगों ने अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद करवा दिए और प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जनहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैकड़ों लोगों ने गा
ंधी चौक पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सुबह बाजार खुलने ही नहीं दिए। इसके अलावा जो दुकानें खुली थीं, उनको भी बंद करवा दिया। सुबह करीब 8 बजे हजारों की संख्या में लोग बोबासर पुलिया पहुंचे और नेशनल हाईवे-58
को जाम कर दिया। हाईवे पर दोनों तरफ करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। इसके अलावा सालासर और सुजनागढ़ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर
विधायक मनोज मेघवाल और सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर महिला सेल एएसपी देवानन्द, सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, सरदार शहर डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, बीदासर डीएसपी प्रह्लाद राय सहित सुजानगढ़ कोतवाली, सदर
और बीदासर थाना पुलिस का भारी जाब्ता मौजूद है। इसके अलावा बीदासर और कातर गांव में भी विरोध चल रहा है।
दूसरी तरफ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने विधायक मनोज मेघवाल के आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया और विधायक का पुतला जलाकर जोरदार नारेबाजी। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से विधायक
आवास के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है और अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया है। शहर के मुख्य चौराहे पर भारी संख्या में युवा इक_े हो रहे हैं, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।
जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार मेघवाल ने बताया कि 422 दिन से जिला बनाने को लेकर हमारा धरना चल रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने सुजानगढ़ को जिला बनाने की घोषणा नहीं की। इसके बाद
शुक्रवार शाम से आंदोलन शुरू हो गया। लोग साथ आते जा रहे हैं। अब जिले की घोषणा तक न तो बाजार खुलेंगे और न ही हाईवे। वहीं स्थानीय व्यापारी विपिन प्रजापत ने बताया कि सुजानगढ़ को योग्यता
होते हुए भी जिला नहीं बनाया गया है, जो गलत है। लोग मायूस और आक्रोशित हैं। हम व्यापारी संघर्ष में साथ हैं।
सीएम ने की 19 नए जिले बनाने की घोषणा
राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाएंगे। इसके साथ अब प्रदेश में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। बांसवाड़ा,
पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। सरकार ने श्रीगंगानगर से अनूपगढ़, बाड़मेर से बालोतरा, अजमेर से ब्यावर और केकड़ी, भरतपुर से डीग, नागौर से डीडवाना-कुचामनसिटी, सवाई माधोपुर से गंगापुर
सिटी, अलवर से खैरथल, सीकर से नीम का थाना, उदयपुर से सलूंबर, जालोर से सांचौर और भीलवाड़ा से शाहपुरा को नया जिला बनाया गया है। वहीं जयपुर जिले को तोडक़र जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण,
दूदू और कोटपूतली जिला बनाया गया है। मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर को भी जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम और फलोदी में बांटा गया है।


