
जरूरतमंदों के यहां राशन लेकर पहुंचे अग्रवाल






बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़ चढक़र मदद कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता निखिल अग्रवाल की अगुवाई में शनिवार को शहर के पास स्थित गरीब मोहल्ले व कॉलोनियों में रहने वाले मजदूर असहाय लोगों के यहां पहुंचकर राशन आटा,तेल,चीनी,नमकीन आदि का वितरण किया। इस अवसर पर निखिल अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वह थोड़े-थोड़े समय में हाथों को धोते रहें एक-दूसरे से ना मिले,मिले तो कम से कम 1 मीटर की दूरी में रहे और मुंह पर मास्क लगाकर रखें। इन क्षेत्रों में काफी समय से कोई भी राशन सामग्री दे नहीं रहा था क्योंकि यह कॉलोनियां ना तो शहरी क्षेत्र में आती है और ना ही ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे में प्रशासन यहां पहुंच नहीं पा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल खबर को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता निखिल अग्रवाल साथ अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष पहलवान महावीर कुमार सहदेव,अतुल गहलोत,इंजीनियर राकेश अग्रवाल,नमोतीराम रोज,समाजसेविका श्रीमती कामिनी अग्रवाल,याकूब सैयद अली आदि के साथ राशन सामग्री वितरित की।


