होटल व्यवसायी देंगे हर संभव मदद - Khulasa Online होटल व्यवसायी देंगे हर संभव मदद - Khulasa Online

होटल व्यवसायी देंगे हर संभव मदद

शहर में घूम कर गौतम ने व्यापारियों से की समझाइश
होम डिलीवरी करवाने के दिए निर्देश
कालाबाजारी की तो होगी कार्रवाई

बीकानेर। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम में शनिवार को शहर में घूम कर विभिन्न किराना व्यवसायियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश की कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों को मोबाइल से संपर्क कर आर्डर ले लें ताकि लोग आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाजार में ना आए। दुकानदार अपने व्हाट्सएप नंबर और टेलीफोन नंबर दोनों ही दुकान के बाहर बड़े अक्षरों में चस्पा कर दें। जिला कलेक्टर की समझाइश का असर भी अब दिखने लगा है । दुकानदार अपना मोबाइल नंबर आदि दुकान के बाहर लिखने लगे हैं साथ ही दुकान के बाहर गोल चक्कर अलग-अलग कलर से बना कर रखते हैं ताकि ग्राहक दूर दूर खड़े होकर सामान ले। दुकानदारों ने बातचीत में जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उनके सर्विस बॉय को रोका जा रहा है। जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि परचून का सामान पहुंचाने जो सर्विस ब्वॉय जाए उसे नहीं रोका जाए ।
5 लाख 51हजार का चेक भेंट
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को शनिवार को तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की पदाधिकारियों ने 5 लाख 51हजार का चेक भेंट किया। इस अवसर पर गंगाशहर महिला मंडल के पदाधिकारी और महावीर रांका उपस्थित थे।
महिला पदाधिकारी उपस्थित
तेरापंथ महिला मंडल गंगा शहर की अध्यक्ष ममता रांका सहित संतोष बोथरा और कविता चोपड़ा ने नगर विकास न्यास कार्यालय में गौतम को भेंट  किया।
जिला कलक्टर ने कोटगेट, सीटी कोतवाली, बड़ा बाजार, तेलीवाडा, जस्सूसर गेट, पावर हाउस चैराहा के पास स्थित दुकानदारों से बातचीत की ।पुलिस चैराहे पर स्थित दुकानदार ने आग्रह किया कि आपका संदेश समाचार पत्रों में पढते ही मोबाइल नंबर दुकान के बाहर लिख दिया है और अब मैं घर पर ही सामान भेज रहा हूं।  जिला कलेक्टर ने सभी परचून व्यापारियों से आग्रह किया कि वे इस समय किसी भी स्थिति में कालाबाजारी ना करें ,अगर कालाबाजारी करते हुए कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर का डिलीवरी ब्वॉय कंसेप्ट अब पूरे राज्य में
पिछले 3 दिनों से परचून का सामान घर पर पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा की गई व्यवस्था बीकानेर में सफल हो रही है और लोग अब दुकानदारों को व्हाट्सएप पर अथवा फोन करके बता रहे हैं कि यह सामान भेज दें। जिला कलेक्टर ने 4 दिन पूर्व व्यापारियों से हुई एक बैठक में कहा था कि वह सामान घर पर डिलीवरी करवाएं।आप इस संबंध में डिलीवरी ब्वॉय को लिख कर दे दें ताकि डिलीवरी बॉय को पुलिस द्वारा नहीं रोका जाए। बीकानेर की यह व्यवस्था अब पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है, इस बारे में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
होटल व्यवसायी देंगे हर संभव मदद
बीकानेर होटल व्यवसयी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को विश्वास दिलाया कि कोरोनावायरस संकट के दौरान जिला प्रशासन होटल व्यवसायियों को जो भी जिम्मेदारी देगा उसे  पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी के साथ निभाएंगे ।पदाधिकारियों ने कहा कि संकट के इस समय में व्यवसायी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे। सरकार और प्रशासन का जो भी आदेश मिलेगा उसकी पालना की जाएगी। होटल व्यावसायियों ने कहा कि हम सबका या नैतिक दायित्व है कि ऐसे में हम से जो भी बन पड़ेगा उसे करेंगें।
होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगर विकास न्यास कार्यालय के सभागार में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को यह विश्वास दिलाया।उन्होंने कहा कि आपदा के समय  चिकित्सकों या पैरामेडिकल स्टाफ को होटल में ठहराने की व्यवस्था हो अथवा जिला प्रशासन द्वारा गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड पैकेट वितरण करवाने की बात, होटल व्यवसायी प्रत्येक काम में प्रशासन के साथ हैं । गौतम ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई जरूरत नहीं है परंतु आप यह मानसिकता बना लें कि अगर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की आवश्यकता पड़े तो आप अपने स्तर पर किचन प्रारंभ कर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा दें।
यह थे उपस्थित- वासुदेव सिंह, मोहन सिंह, आदिल खान, मणिराज सिंह, अशोक कुमार शर्मा,  प्रधुम्न सिंह, विष्णु भोजक, डाॅ. प्रकाश ओझा, विनोद गोयल, पियुष सेठी,  राहुल सिंह, अशोक कुमार, जय प्रकाश, देव किसन, मौ. अयुब, राकेश चलाना, अब्दुल सोढा, गजानन्द पुरोहित, राजेश चांडक, मकबूल हसन, अजय मिश्रा, डी पी पच्चिसिया, सावन पारिक, गोपाल अग्रवाल, राजेश गोयल  के साथ अन्य होटल व्यावसायी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, न्याय सचिव मेघराज सिंह मीणा, भवरू खां आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26