
विधायक की गाड़ी से घायल युवक की मौत के बाद नर्सिगकर्मियों ने मृतक को मुआवजा दिलवाने को लेकर प्रदर्शन, देखे वीडियों






बीकानेर। रविवार को सुबह नोखा विधायक बीकानेर आये उसी समय मर्दाना अस्पताल के आगे उनकी गाड़ी पीबीएम अस्पताल के कर्मचारी की बाइक से टकरा गई जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे शाम को जयपुर रैफर किया लेकिन चोमू के पास उसकी मौत हो गई। इसी को लेकर सोमवार सुबह नर्सिगकर्मी के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन कर मृतक हसन को विधायक से 50 लाख रुपये व सरकारी फंड से करीब 1 करोड़ रुपये व 15 दिन में हसन के परिजन को सरकारी नौकरी में रखने की मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर रहे है। सूचना पर मौके पर सीओ सदर शालिनी बजाज मौके पर पहुूंची है और प्रदर्शनकारियों को समझाईश कर रही है।


