
बीकानेर में धारा 144 के ऐलान के बाद हिन्दूवादी नेता दुर्गासिंह का बड़ा बयान आया सामने



खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद द्वारा बीकानेर में धारा 144 लागू करने के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे है। प्रशासन के इस आदेश को लेकर हिन्दूवादी नेता दुर्गासिंह का कहना है कि धर्मयात्रा होगी और ऐतिहासिक होगी। प्रशासन का यह आदेश निंदनीय है। यह हिन्दू धर्मयात्रा बीकानेर सांसकृति पहचान है। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो खड़े रहेंगे। प्रशासन को यह आदेश कोटा की तर्ज पर वापस लेना होगा।
हालांकि कलक्टर भगवती प्रसाद के आदेशों में यह बताया गया है कि अनुमति लेकर रैली, जुलूस आदि निकाले जा सकते है, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे है।

