
दस पॉजिटिव के बाद अब आएं इतने संक्रमित केस






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में सिंगल डिजिट में पहुंच चुका कोरोना एक बार फिर डबल डिजिट में आ गया है। शुक्रवार सुबह की आई पहली रिपोर्ट में दस पॉजिटिव केस आए हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में 2 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आएं संक्रमित रामपुरा बस्ती,हनुमान हत्था,पूगल रोड,पीबीएम कैम्पस,शेरूवाला,कोलायत,एयरफोर्स नाल और खाजूवाला इलाके के है। वहीं एक्टिव केस की संख्या दो सौ से कम हो चुकी है,ऐसे में बढ़ते हुए आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। उधर,पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या रह गई है।


