
पुष्करणा के बाद अब कुमावत समाज भी करेगा महापंचायत






राजस्थान में 125 सीटों को प्रभावित करते हैं कुम्हार, कुमावत, प्रजापत, इसलिए संख्या के अनुरूप मिले प्रतिनिधित्व- एडवोकेट अशोक बोबरवाल
खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज कुमावत स्कूल सोडाला जयपुर में कुमावत समाज के राजस्थान भर के उपस्थित एक हज़ार राजनेता, जनप्रतिनिधि एवं समाज बंधुओं के बीच राजनैतिक भविष्य को लेकर गहन मंथन हुआ। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप मे तारा चंद सिरोहिया छोटूराम बडीवाल युद्धिष्टर कुमावत उदयपुर, बीपीएचओ प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक बोबारवाल बीकानेर, सुरेंद्र जलादंरा, आर के वर्मा हनुमानगढ़, प्रह्लाद राय टाँक गंगानगर, प्रकाश कुमावत छोटी सादड़ी नानू राम कुमावत पुर्व विधायक आंसीद, आरपीएस प्रभू लाल कुमावत अजमेर, भिलवाडा, फुलेरा विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमावत,भाजपा पूर्व जयपुर देहात जिलाध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष दीन दयाल कुमावत जयपुर, कांग्रेस नेता मुकेश वर्मा, जयपुर कैलाश कुमावत पुर्व प्रधान सागानेर,भिवाराम,पन्नालाल जयपुर, अभय मोरवाल इंदोर, मनीष कुमावत एडवोकेट, मधु कुमावत एडवोकेट रतन कुमावत राज संमद विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। गहन मंथन के बाद तय किया कि कुमावत समाज जयपुर में महा पंचायत करेगा। इस पंचायत में राजस्थान के सभी जिलों से बड़ी की संख्या में सामाज के लोग जुटने का दावा किया है। बता दें कि इससे पहले जयपुर में जाट, एससी/एसटी समाज का महासम्मेलन हो चुका है। साथ ही रविवार को बीकानेर में पुष्करणा महाकुंभ हुआ।


