3 मई के बाद ट्रेनें चलेगी या नहीं ?, पढि़ए पूरी खबर

3 मई के बाद ट्रेनें चलेगी या नहीं ?, पढि़ए पूरी खबर

कोरोना वायरस के चलते 3 मई तक बंद है ट्रेनों का संचालन, रेल प्रशासन ने कहा- अफवाहों से दूर रहें
खुलासा न्यूज़, जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेलवे द्वारा 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। इसके बाद भी यानी 4 मई से ट्रेनें चलाने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि यात्रियों से अपील है कि वे रेलसेवाओं के संचालन पर किसी भी प्रकार की अफवाहों या अटकलों पर ध्यान न दें। संचालन से जुड़ी जानकारी रेलवे के अधिकृत वेब पोर्टल या मीडिया के जरिए यात्रियों को दी जायेगी. फिलहाल ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी आगामी आदेश तक बंद है। ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई निर्णय होने पर ही टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए टिकट के रिफंड नियमों में भी विशेष छूट दी है. रेलयात्रियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचाने और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के उद्देश्य से ये बदलाव किए गए हैं. इसके तहत रेलवे काउंटर से लिए गए टिकटों के लिए विशेष मामले के रूप में रिफंड नियमों में 3 माह की अवधि की छूट दी गई है. हालांकि ऑनलाइन बुक हुए ई-टिकटों को ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है और इनका रिफंड यात्री के खाते में स्वत: क्रेडिट हो जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |