क्या बीकानेर 3 मई के बाद आर्रेज जोन मान रियायतें मिलेगी - Khulasa Online क्या बीकानेर 3 मई के बाद आर्रेज जोन मान रियायतें मिलेगी - Khulasa Online

क्या बीकानेर 3 मई के बाद आर्रेज जोन मान रियायतें मिलेगी

बीकानेर। बीकानेर संभाग मुख्यालय पिछले दिनों से कोई नया कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला है 19 अप्रैल को अंतिम बाद दो कोरोना संक्रमित पाये गए थे। इनमें एक देसलसर गांव का व एक संक्रमित बीकानेर का था जिनको उपचार के बाद क्वारेन्टाइन में रखा है। जहां अस्पताल में पहले रोगी लेकर अब तक 37 रोगी थे जिनमें से एक महिला रोगी की मृत्यु हुई शेष सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गुरुवार को भी कोई नया संक्रमित नहीं आया। क्वारेन्टीन सेंटर्स से भी लगातार संदिग्ध डिस्चार्ज हो रहे है। राज्य के सात कोरोना मुक्त जिलों मेंं बीकानेर शामिल है। अब सवाल यह है कि 3 मई को लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने पर क्या राज्य सरकार बीकानेर को रेडजोन में शामिल 14 जिलों में से हटाकर आरेंज जोन के जिलों में शामिल करेगी ताकि यहां कुछ दुकानें खुल सकें। इस समय बीकानेर के कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर और गंगाशहर थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू भी लागू है। शेष जगह सख्त लॉकडाउन है। जहां तक प्रारंभिक हालातों और अभी की स्थिति का सवाल है अब लोग लॉकडाउन व कफ्र्यू आदेशों का गंभीरता से पालन कर रहे है। केवल जरुरी कामों से बाहर निकलते है। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग भी रखते है। ऐसे में बीकानेर का आम जन बाट जोह रहा है कि कब चरणबृद्व रुप से छूट मिलती है और आर्थिक गतिविधियों शुरु होती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26