लव मैरिज के बाद परिजन बने जान के दुश्मन

लव मैरिज के बाद परिजन बने जान के दुश्मन

चूरू जिले के सुजानगढ़ के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। 4 साल के प्यार के बाद प्रेमी युगल ने 30 मार्च को सुजानगढ़ स्थित आर्य मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने परिजनों को इस बारे में बताया तो दोनों के परिजन इनकी जान के दुश्मन बन गए। प्रेमी युगल ने एसपी डी आनन्द से सुरक्षा की गुहार लगाई।

प्रेमी युगल सुजानगढ़ तहसील के गांव कातर छोटी के बाबूलाल सांखला (23) और बीकानेर लालगढ़ की रहने वाली मधु कुमारी (21) ने बताया कि दोनों कॉलेज में पढ़ते समय एक दूसरे के संपर्क में आए थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और वह प्यार में बदल गई। दोनों पिछले 4 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं। 29 मार्च को मधु घर से निकलकर बाबूलाल के पास सुजानगढ़ आ गई थी और 30 मार्च को दोनों ने आर्य मंदिर में शादी कर ली। इसकी सूचना दोनों ने अपने-अपने परिजनों को दे दी तो परिजन नाराज हो गए। मधु ने बताया कि वह बीए फाइनल में पढ़ रही है और बाबूलाल टाइल्स फैक्ट्री में सेल्समैन का काम करता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |