
केईएम रोड़ के बाद अब फड़बाजार में सुधरेगी यातायात व्यवस्था, संभागीय आयुक्त ने स्वयं हटवाए अतिक्रमण





बीकानेर. केईएम रोड़ में वनवे यातायात व्यवस्था बेहतर होने के बाद अब संभागीय आयुक्त फड़बाजार की दशा सुधारने लग गए है। वे शाम 4.30 बजे फड़बाजार पहुंचे। फड़बाजार में हो रहे अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद पहुंचकर मौके का जायजा लिया और कुछ अवैध अतिक्रमण के दौरान रखी पट्टियों को भी स्वयं हटाया गया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने व्यापारियों को समझाकर उन्हें अवैध अतिक्रमण हटाने के बारे में कहा। दोपहर 2 बजे से फड़बाजार में अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई चल रही है जो अभी तक जारी है। जानकारों की मानें तो संभागीय आयुक्त ने सभी व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण आज रात तक हटाने के लिए कहा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |