Gold Silver

युवक के गुप्तांगों को काटकर कर शव का फैंका सडक़ पर

बीकानेर।  जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में आज सुबह मिले शव की जांच के बाद सामने आया है कि उसकी हत्या कर उसके शव को सडक़ पर फैंक दिया है। रविवार सुबह भोजास बेनीसर मार्ग पर ओंधे मुंह मिले शव की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। लखासर निवासी मालाराम मेघवाल पुत्र कुशलाराम मेघवाल का शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई थी व मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। बीकानेर से आई एफएसएल टीम ने मौके की जांच कर सबूत एकत्र किए। मामला हत्या का सामने आया है। मालाराम के गुप्तांगो को काट दिया व सिर पर भी चोटें मारी गई है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार ने बताया कि हत्या का संदेह है और मामले की गहन जांच की जा रही है। दिनेश कुमार ने टाइम्स को बताया कि फारेंसिक लेब ने मौका जांच की है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। दिनेश कुमार के निर्देशन में सेरूणा पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोडऩे का प्रयास कर रही है। बता देवें सडक़ पर शव के पास खून पसरा पड़ा होने से भी परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया व एफआईआर करवाई है।

Join Whatsapp 26