गेहूं व चना हुआ सस्ता, सोयाबीन महंगा, सरसों स्थिर - Khulasa Online गेहूं व चना हुआ सस्ता, सोयाबीन महंगा, सरसों स्थिर - Khulasa Online

गेहूं व चना हुआ सस्ता, सोयाबीन महंगा, सरसों स्थिर

जयपुर. गेहूं का एक्सपोर्ट बंद होने के बाद से लगातार भाव गिर रहे हैं। सरसों की अधिक आवक के कारण भी भाव नीचे आए हैं। वहीं शनिवार को केंद्र ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इसका असर आने वाले दिन में मंडियों पर पड़ेगा। ट्रांसपोर्टेशन का खर्च घटने का असर दिखाई देगा। जयपुर समेत प्रदेशभर में मंडी बाजार में डिमांड कम होने से भाव गिरे हैं।

जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव इस प्रकार रहे
जयपुर मंडी में शनिवार को गेहूं 80 रुपए सस्ता होकर 2550 रुपए क्विंटल बिका। गेहूं मिल डिलीवरी के भाव 90 रुपए गिरकर 2250 रुपए क्विंटल रहे। सरसों 42 प्रतिशत के भाव 75 रुपए तक गिरकर 7050 रुपए क्विंटल रहे। देसी चना 100 रुपए गिरकर 4400 रुपए क्विंटल बिका। चना मिल डिलीवरी के भाव 50 रुपए नीचे गिरकर 4850 रुपए क्विंटल रहे। जौ बाजरा व सरसों लूज स्थिर रहे।

नागौर की मंडियों में कल का भावरू नागौर में शनिवार को भी मंडियों में जमकर व्यापार हुआ। बड़ी तादाद में किसान अपनी उपज लेकर मंडियों में पहुंचे। शनिवार को मेड़ता मंडी में माल की अधिक आवक हुई। नागौर में शनिवार को प्रति क्विंटल जीरा 22 हजार 300 रुपए तक बिका। वहीं इसबगोल उतरकर 14 हजार 900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी। देशभर में मूंग और जीरा के लिए अपनी पहचान रखने वाली मेड़ता और नागौर की कृषि उपज मंडी में 21 मई को कृषि जिंसों के भाव इस प्रकार रहे।

मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव प्रति क्विंटल

अलवर मंडी में जिंसों का भाव रु प्रति क्विंटल अलवर मंडी में शनिवार को कामकाज सामान्य रहा। सरसों के भाव 6300 रुपए क्विंटल रहे। यहां गेहूं का भाव 2150 रुपए क्विंटल रहा।

सीकर मंडी में जिंसों का भाव सीकर मंडी में शनिवार को कामकाज सामान्य रहा। गेहूं 100 रुपए यहां तेज रहा। भाव 2100 रुपए क्विंटल रहे। जौ 150 रुपए गिरकर 2800 रुपए क्विंटल बिका।

जोधपुर मंडी में जिंसों का भाव
जोधपुर मंडी में शनिवार को ग्वारगम 170 रुपए नीचे आकर 11680 रुपए क्विंटल बिका। तारामीरा भी 100 रुपए सस्ता होकर 5400 रुपए क्विंटल बिका।

कोटा मंडी में जिंसों का भाव कोटा मंडी में शनिवार को गेहूं बेस्ट टुकड़ी के भाव 50 रुपए तेज रहेए गेहूं 2200 रुपए क्विंटल बिका। सोयाबीन 300 तेज रहा, भाव 7300 रुपए क्विंटल रहे। सरसों में 200 रुपए की गिरावट रहीए भाव 6200 रुपए क्विंटल रहे। लहसुन में आज तेजी रही, लहसुन कोटा मंडी में 4400 रुपए क्विंटल तक बिका।

सुमेरपुर पाली मंडी में जिंस व किराना भाव पाली की सुमेरपुर मंडी में शनिवार को सरसों 150 रुपए टूटकर 6800 रुपए क्विंटल बिकी। अरंडी 300 रुपए तेज रही। चना 100 रुपए और मूंग 500 रुपए तक नीचे आया। ग्वार 200 रुपए सस्ता होकर 5000 रुपए क्विंटल के भाव बिका। यहां सरसों तेल में 50 रुपए की गिरावट के साथ भाव 2400 रुपए प्रति टिन रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26