प्रेमी जोड़े के शव का पोस्टमार्टम करवाकर,परिजनों को किया सुपर्द,दो माह पहले हुई थी लडक़े की शादी,

प्रेमी जोड़े के शव का पोस्टमार्टम करवाकर,परिजनों को किया सुपर्द,दो माह पहले हुई थी लडक़े की शादी,

बीकानेर। महाजन अर्जुनसर के बीच कँवरसेन लिफ्ट नहर में मिले युवक युवती के शव को राजियासर पुलिस ने पोस्टपार्टम के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया । वहीं मृतको के परिजनों ने राजियासर व महाजन थाने में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अर्जुनसर की तरफ कँवरसेन लिफ्ट मे युवक युवती का शव नहर में तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने दोनों मृतक शवो को राजियासर हॉस्पिटल में रखवाया था। सोमबार सुबह दोनो शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपर्द कर दिए। वहीं पुलिस ने दोनो थानों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रविवार को सिंगरासर की मनीषा व अर्जुनसर के कुलदीप का शव 25 वाली पुली के पास नहर में मिला। दोनो 31 मार्च को घर से गायब हुए थे। युवती की गुमशुदगी राजियासर थाने में दर्ज थी। दोनो के परिजन तलाश कर रहे । लेकिन रविवार को दोनो के शव कँवरसेन लिफ्ट नहर में तैरते हुए मिले। वहीं घटनास्थल के पास कुलदीप की बाइक मिली है। पुलिस दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
युवक की दो माह पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप की शादी दो माह पहले हुई थी। जबकि युवती कविता अविवाहित थी। दोनो में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो ने 31 मार्च को नहर में कूद कर जान दे दी थी। जिनका शव रविवार को नहर से बरामद किया।
युवक युवती का पहले हुआ था रिश्ता
मृतक युवक-युवती दोनो एक ही जाती के है । कुछ साल पहले कुलदीप व मनीषा की सगाई हुई थी । लेकिन कुछ समय बाद मनीषा ने विवाद होने के कारण रिश्ता तोड़ दिया। लडक़े की शादी कहीं और हो गई। लेकिन दोनो वापिस फोन पर बातचीत करने लग गए। परिजनों के समझाने के बाद भी दोनो नही माने । दोनो ने मिलकर आत्महत्या कर ली ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |