
युवती से दोस्ती कर उसको नशीला पदार्थ पिलाकर किया अश्लील वीडियों बनाकर किया कई बार दुष्कर्म






जयपुर। जयपुर में एक 32 साल की युवती के साथ दोस्त ने ही धोखा कर दिया। महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बना लिए। फिर उसे ब्लेकमेल कर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर उसे धमकी भी दे डाली। अब युवती ने मुहाना थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुहाना में अपार्टमेंट में रहने वाली युवती ने बताया कि दो साल पहले उसकी अमरप्रीत से दोस्ती हुई थी। दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी। अमरप्रीत ने उसे मिलने के लिए फ्लेट पर बुलाया। युवती को अमरप्रीत ने नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक पिला दी। नशा होने पर युवक ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश आया तो युवती खुद को देखकर हैरान रह गई। युवक ने उसे अश्लील वीडियो बनाने की बात कहीं। उसे वीडियो ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगा। युवती वहां से चुपचाप चली गई।
युवती को कई बार अश्लील वीडियो ब्लैकमेल करने की धमकी देकर फ्लेट पर बुलाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। बदनामी के डर से युवती को किसी को कुछ नहीं बताया। युवती काफी परेशान हो गई तो उसने परिवार को युवक की करतूत के बारे में बताया। परिजनों के साथ मुहाना थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


