प्रेमिका से मिलने लखीमपुर खीरी से राजस्थान आया आशिक पहुंच गया भारत-पाक बॉर्डर और फिर - Khulasa Online प्रेमिका से मिलने लखीमपुर खीरी से राजस्थान आया आशिक पहुंच गया भारत-पाक बॉर्डर और फिर - Khulasa Online

प्रेमिका से मिलने लखीमपुर खीरी से राजस्थान आया आशिक पहुंच गया भारत-पाक बॉर्डर और फिर

बाड़मेर. उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी किसानों की मौत की घटना के बाद इन दिनों देशभर में सुर्खियों में छाया हुआ है. अब लखीमपुर खीरी का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये 1200 किलोमीटर दूर राजस्थान के जोधपुर आया है. घूमने फिरने का यह शौकिन आशिक मस्ती मस्ती में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक पहुंच गया. वहां उसे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पकड़ लिया. उसके बाद उसे गडरारोड पुलिस के हवाले किया गया है. अब युवक को संयुक्त पूछताछ के लिए सोमवार को बाड़मेर ले जाया जाएगा. हालांकि युवक के पास बीएसएफ को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. लेकिन उससे पूछताछ की जायेगी.
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक विकास गुप्ता लखीमपुर खीरी के गोकरण नाथ का रहने वाला है. वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये करीबन 1200 किलोमीटर की यात्रा कर जोधपुर पहुंचा था. उसके बाद वह जोधपुर से रवाना होकर बाड़मेर के मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंच गया. बाड़मेर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर देखने की चाह रखने वाला विकास मुनाबाव बॉर्डर की तारबंदी से वापिस गडरारोड़ पास पहुंच गया. गडरारोड़ से पैदल ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंच गया. लेकिन बाद में बीएसएफ ने तारबंदी से 200 मीटर पहले ही उसे पकड़ लिया.
संयुक्त पूछताछ के लिए उसे बाड़मेर ले जाया जाएगा
गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम मेघवाल के मुताबिक 14-15 अक्टूबर की रात को संदिग्ध युवक को तारबंदी के पास बीएसएफ ने पकड़ा था।. अभी उससे गडरारोड पुलिस ने पूछताछ की है. सोमवार को संयुक्त पूछताछ के लिए उसे बाड़मेर ले जाया जाएगा. अब तक की पूछताछ में यही सामने आया है कि विकास गुप्ता अपनी प्रेमिका से मिलने जोधपुर आया था. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर देखने के लिये वहां पहुंच गया था.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26