
शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट कर 50 हजार रुपए लूटकर फरार






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में शराब ठेके के सेल्समैन सहित 2 लोगों से हुई मारपीट और लूटपाट के मामले में सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर सेल्समैन सहित 2 लोगों से मारपीट की और 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एससीएसटी सेल सीओ प्रहलाद राय ने बताया कि कुलदीप सिंह (26) पुत्र अवतार सिंह जटसिख निवासी गोदाराबास फतेहगढ़ पीएस टाउन ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह सहजीपुरा गांव में दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल के शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। 17 अक्टूबर को रात 8 बजे हरविन्द्र सिंह के साथ ठेका बंद कर अपने बाइक पर जा रहा था। उसी दौरान ईश्वर सिंह पुत्र धीरसिंह निवासी रामसरा अपने 7 दोस्तों के साथ हथियारों से लैस होकर आए और उन दोनों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट कर 50 हजार रुपए भी छीन लिए और मौके से फरार हो गए। कुलदीप सिंह के अनुसार ईश्वर सिंह उससे और हरविन्द्र सिंह से रंजिश रखता है। इससे पहले भी आरोपी जानलेवा हमला कर चुका है। वहीं पुलिस ने मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है


