बीकानेर में दीपावली पर्व को लेकर सजने लगे बाजार, कोरोना का बाद फिर लौटी रौनक - Khulasa Online बीकानेर में दीपावली पर्व को लेकर सजने लगे बाजार, कोरोना का बाद फिर लौटी रौनक - Khulasa Online

बीकानेर में दीपावली पर्व को लेकर सजने लगे बाजार, कोरोना का बाद फिर लौटी रौनक

खुलासा न्यूज बीकानेर। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक छाने लग गई है। बाजार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर टैंट लगाकर सामान सजाना शुरू कर दिया है। लोगों को आकर्षित करने के लिए दुकानों पर खरीददारी करने पर छूट भी दी जा रही है। वहीं शहर के केईएम रोड़, जेएनवीसी मार्केट के व्यापारी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने बाजार सजा रहे है तथा बेहतरीन रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। बाजारों में फुटपाथ पर लगी अस्थाई दुकानों से लेकर सजे-धजे शोरूम खरीदारों को लुभा रहे हैं। दिवाली की चकाचौंध के बीच दुकानदारों ने नए स्टॉक मंगवाए हैं।
दीपावली पर्व को लेकर सजने लगे बाजार, लौटी रौनकबाजार में दीपकों को भी कलाकृतियों के साथ बनाया गया है। नई तरह के पोस्टर के साथ भगवान की तस्वीरें भी बाजारों में सजी हैं। सट्टा बाजार में पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं। घरों में सजावट के लिए विशेष खरीदारी की जा रही है। साडिय़ों की दुकानों पर लेटेस्ट डिजायन फैशन का स्टॉक व्यापारियों ने मंगाया है। ज्वैलरी की दुकानों में सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, ड्राइंग रूम की साज-सज्जा का सामान, महिलाओं की शृंगार सामग्री, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, एलईडी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बिजली के सामान, मिट्टी के सजावटी सामान, मालाएं, मिठाइयां, रेडिमेड कपड़े, मोबाइल, ज्वैलर्स, मिठाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें सज गई है। बाजार में आमजन की चहल पहल बढ गई है। पिछले दो वर्षो से कोरोना महामारी के कारण व्यापार पर बहुत असर पडा था, शहर में रेडिमेड कपडों की करीब तीन से ज्यादा छोटी – बडी दुकानें है। इस सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26