Gold Silver

आखिर सीएम अशोक गहलोत क्यों नहीं गए यूपी?

यूपी में तीन चरण के हो गए चुनाव, अभी तक सीएम नहीं गए यूपी
बीकानेर. कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 30 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, जिनमें राजस्थान से 3 नेताओं को शामिल किया गया है। सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और यूपी कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव धीरज गुर्जर कांग्रेस ने यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। तीनों नेता विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगें। सचिन पायलट कुछ समय पहले ही चुनाव प्रचार के लिए यूपी गए थे। धीरज गुर्जर यूपी कांग्रेस के सहप्रभारी होने के कारण पहले से ही प्रियंका गांधी के साथ चुनाव मैनेजमेंट में लगे हैं। लेकिन सीएम अशोक गहलोत अभी तक यूपी चुनाव में पार्टी का प्रचार करने नहीं गए है। हालांकि यूपी में तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके है और अब चौथे चरण के चुनाव होने बाकी है, लेकिन सीएम अशोक का यूपी नहीं जाना कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी ने तीन बार सीएम अशोक गहलोत को यूपी चुनाव में प्रचार के लिए आने को कहा है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत नहीं जा पा रहे है। गहलोत कहीं यूपी में पार्टी की स्थिति व चुनाव के समीकरण देखकर तो नहीं जा रहे है। पार्टी की स्थिति ठीक नहीं होने से सीएम अशोक न तो रैली और न ही जनसभा कर रहे है। हालांकि सीएम अशोक गहलोत ने पंजाब चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए गए थे, लेकिन देश के सबसे बड़े राज्य में चुनाव होने के बावजूद में अभी तक चुनाव प्रचार में नहीं जाने से कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। वहीं पिछले गुजरात चुनाव में सीएम अशोक गहलोत को प्रभारी बनाकर भेजने के बाद पार्टी को मजबूत किया व बीजेपी को बराबर टक्कर दी थी, लेकिन यूपी चुनाव में स्टार प्रचारक ही बनाया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले ही गहलोत ने सरकार गिरने के डर से बाड़ेबंदी की थी, इसलिए वे अब राजस्थान को छोड़कर नहीं जाना चाहते है। यूपी में ओबीसी वर्ग में माली सैनी समाज के वोट भी है, लेकिन फिर भी सीएम अशोक गहलोत में प्रचार के लिए नहीं जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सीएम अशोक गहलोत विधानसभा के चलते नहीं जा रहे है और यूपी में चार चरणों के चुनाव होने बाकी है, आने वाले दिनों में वे यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकते है। हालांकि अभी तक यूपी चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत का कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है।

Join Whatsapp 26