आखिर पकड़ा गया यह मोस्ट वांटेड बदमाश,एक लाख का था इनाम

आखिर पकड़ा गया यह मोस्ट वांटेड बदमाश,एक लाख का था इनाम

जयपुर। अलवर जिले के बहरोड़ थाने की हवालात से 6 सितंबर को फायरिंग करके भाग निकले मोस्टवांटेड गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को जयपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पपला को पुलिस ने उत्तराखंड में पकड़ा। यह कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया के निर्देशन में पुलिस ने की। पपला की फरारी के बाद एक लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।
5 सितंबर को बहरोड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार हरियाणा के मोस्ट वांटेड ईनामी बदमाश पपला गुर्जर को संदिग्ध गतिविधियों के चलते धरदबोचा था। उसकी गाड़ी में करीब 32 लाख रुपए की नकद राशि बरामद की थी। तब पुलिस ने पपला गुर्जर को बहरोड़ की हवालात में बंद कर दिया।
अगले दिन 6 सितंबर को सुबह करीब 7:30 बजे पपला की गैंग में शामिल करीब 8-10 हथियारबंद बदमाश बहरोड़ थाने पहुंचे। वहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद हवालात में बंद पपला गुर्जर को छुड़ाकर भाग निकले थे। वारदात के बाद उसकी गैंग में शामिल करीब 20 बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा था। सभी पर 50-50 हजार रुपए के ईनाम घोषित किए गए थे।
एसओजी को सौंपी गई थी जांच
केस की जांच एसओजी राजस्थान पुलिस को सौंपी गई थी। तब फरार पपला पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। पपला को पकडऩे के लिए राजस्थान पुलिस ने हरियाणा और यूपी पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन पपला का कोई सुराग नहीं मिला था। आज शाम 5:30 बजे डीजीपी राजस्थान पपला की गिरफ्तारी के मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |