
600 के बाद दूसरी लिस्ट में इतने आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को आई दूसरी रिपोर्ट में 264 नये संक्रमित मामले सामने आएं है। इनको मिलाकर 864 संक्रमित केवल रविवार को रिपोर्ट हुए। जिसमें सर्वाधिक बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से है। वहीं गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में एक बार फिर सौ से अधिक पॉजिटिव केस हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी केस आ रहे हैं लेकिन मुख्य केंद्रों की रिपोर्ट सुबह तक नहीं आ सकी है। इस बीच राजासर भाटियान में एक साथ 22 केस सामने आने से वहां हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है। कोरोना ने लगभग सभी क्षेत्रों में अपने पैर पसार लिए हैं। परकोटे के भीतर भी कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में नोखा, श्रीकोलायत, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ में बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस आ रहे हैं।
बीकानेर में कहां, कितने रोगी मिले
सेम्पल कलेक्शन सेंटर पॉजिटिव की संख्या
लालगढ़ डिस्पेंसरी 1
राजासर भाटियान 22
नाल एयरपोर्ट 2
टीम सीएमएचओ 4
यूपीएचसी- 3 1
यूपीएचसी- 5 7
यूपीएचसी- 4 9
लालगढ़ रेलवे स्टेशन 1
सेरुणा 5
यूपीएचसी- 7 16
फोर्ट डिस्पेंसरी 30
रोडवेज बस स्टेंड 4
कोविड आउटडोर 133
यूपीएचसी-6 20
बीकानेर सैटेलाइट 183
मिल्ट्री अस्प्ताल 2
मुरलीधर व्यास कॉलोनी अस्पताल 8
यूपीएचसी 1 3
यूपीएचसी 2 35
टीम सीएमएचओ आरआरटी 2
गंगाशहर सैटेलाइट 107
टीबी चेस्ट 8


