56 के बाद दूसरी लिस्ट में फिर कोरोना के इतने मरीज सामने आए, शहर के इन इलाको से

56 के बाद दूसरी लिस्ट में फिर कोरोना के इतने मरीज सामने आए, शहर के इन इलाको से

बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है आये दिन 200 के आस पास मरीज सामने आ रहे है रविवार को अवकाश होने के कारण जांच कम होने के कारण सोमवार को सुबह ही पहली लिस्ट में 56 कोरोना के मरीज सामने आए तो वहीं शाम को दूसरी लिस्ट में 35 मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि दूसरी लिस्ट में 138 पॉजिटिव आए। इनमें नोखा से 23, सांवतसर से 5, जस्सुसर गेट, लेडी एल्गिन स्कूल, दाउजी रोड, सुभाषपुरा, लालीबाई पार्क, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, सब्जी मंडी, माहेश्वरी भवन के पास, कोठारी मेडिकल हॉस्पिलट के सामने, नाईयों की बस्ती, करणीनगर, आर्मी कैंट, जेएनवी, मोहता चौक, रानीबाजार, सुदर्शनानगर, होटल कॉन्टीनेंटल, भीनासर, मॉर्डन मार्केट, पवनपूरी, सादुल कॉलोनी, पीबीएम कैम्पस, मुक्ताप्रसाद, सरस्वती नगर, धोबी तलाई, चौखूंटी, वेटरनरी कॉलेज, पुराना पीजी हॉस्टल, पुलिस कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, गंगाशहर, मोहता सराय, नापासर, खतूरिया कॉलोनी, रोशनीघर चौराहा, तिलकनगर, मोदी डेयरी, कोचरो का चौक, रानीसर बास, बीछवाल, सुरसागर, विश्वकर्मा गेट, श्रीडूंगरगढ़ बिग्गाबास वार्ड नं 14, 15, 19, कालूबास वार्ड नं 2, 40, आडसर बास वार्ड नं 26, मोमासरबास वार्ड नं 6, बाना, दुसरणा, वल्लभ गार्डन, गांधीचौक गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, गोपेश्वर बस्ती।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |