अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को कोर्ट परिसर में ना घुसने की दे डाली चेतावनी

अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को कोर्ट परिसर में ना घुसने की दे डाली चेतावनी

बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में  बुधवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब अधिवक्ता मोहन मुंजाल के घर पर चोरी होने के बाद अधिवक्ताओं ने उचित कार्यवाही हेतु एसपी अजय सिंह राठौड़ के साथ बार संघ प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने गये लेकिन एसपी ने अधिवक्ताओं से ज्ञापन नहीं लिया और मना कर दिया इस पर अधिवक्ता नाराज हो गये और मौके पर ज्ञापन फाड़ दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों के साथ जमकर धक्का मुक्की भी हुई। अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले काफी दिनों से चोरी की वारदातें बढी है लेकिन पुलिस कोई काम नहीं कर रही है और ना ही चोर को पकडऩे में कोई उचित कदम उठा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए बार संघ ने एसपी को अवगत कराने के लिए ज्ञापन देने गये लेकिन एसपी साहब ने ज्ञापन नहीं लिया इस पर अधिवक्ता नाराज हो गये। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने 7 दिन तक वर्क सस्पेंड करने की घोषणा के साथ किसी भी पुलिस अधिकारी को कोर्ट परिसर में घुसने नहीं दिया जायेगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |