सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया - Khulasa Online सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया - Khulasa Online

सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया

 

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए मंगलवार दिनांक 15.11.2022 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में मंडल पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सादुलपुर को बेस रख कर मंडल के बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर -सिरसा -भिवानी -रेवाड़ी रेलमार्ग पर विभिन्न ट्रेनों एवम स्टेशनों पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। ट्रेनों में 22471 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर एक्सप्रेस, 04831 बीकानेर -चूरू डीएमयू ,22421 दिल्ली -भगत की कोठी सुपरफास्ट, 15623 भगत की कोठी -कामाख्या एक्सप्रेस, 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 14702 बांद्रा टर्मिनस -श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस, 14823 जोधपुर -रेवाड़ी एक्सप्रेस, 04789 रेवाड़ी -बीकानेर एक्सप्रेस व 14824 रेवाड़ी- जोधपुर एक्सप्रेस सहित 25 ट्रेनों में चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 325 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 109,435/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 19 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।
बिना टिकट यात्रा एक सामाजिक कुरीति है। रेल प्रशासन यात्रियों से आह्वान करती है कि वह अधिकृत टिकट लेकर निर्धारित स्थान पर बैठकर ही ट्रेन में यात्रा करें। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26