अधिवक्ताओं ने रखी ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी मांगे

अधिवक्ताओं ने रखी ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी मांगे

बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर का एक शिष्टमंडल उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला से मिला। शिष्टमंडल ने राजस्थान सेवा अपील अधिकरण की बेंच बीकानेर में स्थापित करन,राजस्थान सर्विस अपील ट्रिबूनल की बैंच बीकानेर में स्थापित करने,लेबर आयुक्त के पास चल रहे लेबर संबंधी मामले लेबर कोर्ट ने स्थानान्तरित करने,बीकानेर पंजीयन कार्यालय में पंजीकृत 50 साल पुराने दस्तावेज का रिकार्ड को अजमेर भेजे जाने के आदेश वापस लिये जाने तथा अधिवक्ताओं के लिये नवनिर्मित चैम्बर्स के आवंटन के बगैर ही बिजली विभाग द्वारा बिजली के दे रखे 3,11,000 रूपये के बिल निरस्त करने की मांग रखी। बार अध्यक्ष अजय पुरोहित ने ज्ञापन में कहा कि न्यायिक क्षेत्र की अनेक उपलब्धि बीकानेर के खाते में आ सकती है, बशर्ते इसके लिए प्रयास हो। उन्होनें कल्ला से कहा कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर में होने से यहां राजस्थान सेवा अपील अधिकरण की जरूरत है। इसके अलावा बीकानेर में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की बैंच भी होनी चाहिए। जिस पर डॉ कल्ला ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सचिव शिवराम भादू,संयुक्त सचिव सुखदेव व्यास,पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल शर्मा,रविकांत वर्मा,संतनाथ,सत्यपाल साहू,नवल पुरोहित,पुनीत हर्ष सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |