Gold Silver

बीकानेर में डीजल में मिलावट का खुलासा, एसपी के निर्देशन में हुई बड़ी कार्यवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में डीजल मिलावट का खुलासा हुआ है। एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन में यह कार्यवाही हुई है। डीएसटी प्रभारी ईश्वरसिंह और गिरधारीलाल ढाका भी मौजूद रहे।

डीएसटी टीम ने आज मिलावटी हजारों लीटर डीजल को जब्त किया हैं। डीएसटी की टीम ने एडिशनल एसपी ईश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अरजनसर और लखेरा गांव में कार्रवाई की हैं। जहां से लगभग 5000 हजार अवैध और मिलावटी डीजल को जब्त किया हैं। बताया जा रहा है कि यह गुजरात से आने वाले बॉयो डीजल से डीजल बनाया जा रहा था।

Join Whatsapp 26