
एडीएम सिटी पर अनियमितता का लगा आरोप,मंत्री से की शिकायत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन की पालना में चयन सूची में एडीएम सिटी द्वारा अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए प्रभारी मंत्री गोविन्द डोटासरा को शिकायत की। इस संदर्भ में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अगुवाई में शिक्षा मंत्री से मिले शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड स्वास्थ्य सहायक भर्ती जिलेवार करवाने के लिये गाईड लाईन जारी की गई थी। जिसमें जिले के स्थानीय आवेदकों को वरियता/प्राथमिकता देने के स्पष्ट आदेश जारी किये गये। बीकानेर में सीएचए के पदों पर की गई भर्ती में गड़बड़ी की गई। प्रदेश के सभी जिलों में स्थानीय योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जबकि बीकानेर एक मात्र ऐसा जिला है,जिसमें दूसरे जिले के अभ्यर्थी का चयन कर सूची जारी कर दी गई। जो पूर्णतया राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना है। इससे स्पष्ट है कि सीएचए भर्ती चयन पारदर्शिता की श्रेणी में नहीं है। वर्मा ने बताया कि एडीएम सिटी ने भर्ती के आवेदनकर्ताओं के दस्तावेज के वेरिफिकेशन के बिना चयन सूची जारी की। जब इसकी शिकायत एडीएम सिटी से की गई तो उन्होंने इस भर्ती प्रक्रिया को सही करार देते हुए शिकायत उच्चाधिकारियों तक करने की बात की। संगठन ने निष्पक्ष जांच नहीं होने की स्थिति में आन्दोलन की चेतावनी दी है।


