शिक्षा मंत्री का कईयों ने किया स्वागत,ज्ञापन सौंप बताई पीड़ा - Khulasa Online शिक्षा मंत्री का कईयों ने किया स्वागत,ज्ञापन सौंप बताई पीड़ा - Khulasa Online

शिक्षा मंत्री का कईयों ने किया स्वागत,ज्ञापन सौंप बताई पीड़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शिक्षा मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के दो दिवसीय बीकानेर दौरे के दौरान कई संगठनों ने स्वागत किया तो कई संगठनों ने ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई। राज्य सरकार द्वारा प्रबोधकों की पदोन्नति कर वरिष्ठ प्रबोधक के पांच हजार पद सृजित करने पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की जिला शाखा की ओर से शिक्षा राज्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी का स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री अनूप सिंह इन्दा ने बताया कि जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने 31 किलो पुष्पों की माला पहनाकर साफा व प्रशस्ति पत्र भेंटकर अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रदेश विधि मंत्री अविनाश व्यास,शंकरलाल मारू,ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य,गणेश डोगीवाल,झमण पंचारिया,सत्यवान आचार्य,वीरेन्द्र सिंह,अमर सिंह,राजेश कड़ेला,रामेश्वर गोयल आदि मौजूद रहे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के बीकानेर आगमन पर एनएसयूआई जि़लाध्यक्ष रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए राजकीय डूंगर महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अधयक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीकानेर आगमन पर उमा सुथार ने अपने पचासों सहयोगियों के साथ सर्किट हाऊस पहुँच कर डोटासरा का स्वागत किया। उमा सुथार ने बीकानेर शहर महिला कांग्रेस अधयक्ष के लिये अपनी दावेदारी पेश की। उमा सुथार ने डोटासरा को जन समस्याओं के ज्ञापन भी दिये। उमा सुथार के साथ संतोष,मोनिका,मनीषा,लक्ष्मी,अर्चना सुथार,मुद्रिका,बबीता , शारदा आदि महिलाओं के साथ सुथार समाज के कई प्रतिष्ठित समाजसेवी सुशील,रतिराम,रामलाल आदि लोग शामिल रहे ।
राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन
राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन ने पीसीसी चीफ व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की। बीकानेर दौरे पर आए डोटासरा को यूनियन ने बताया कि श्रम विभाग ने हजारों मजदूरों के श्रमिक आवेदनों को ऑटो रिजेक्ट कर दिया है। रिजेक्ट किए गए आवेदन वर्ष 2017 से 2020 तक के हैं। एक तरफ लॉकडाउन की मार से श्रमिक बर्बाद हो चुके हैं, दूसरी तरफ श्रम विभाग द्वारा यह कुठाराघात किया गया है। इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला को भी समस्या से अवगत करवाया गया। यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही विरोध के अधिकार का प्रयोग किया जाएगा।मंत्री व पीसीसी चीफ डोटासरा ने जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो, प्रदेश महामंत्री नवीन आचार्य, मन्नू भाई, शकील पठान, नाजिया बानो, मोहम्मद हुसैन डार, मुमताज शेख, जितेन्द्र कुमार, मेजर पूर्णसिंह मेहरा व शाहरुख खान आदि मौजूद थे।
राजस्थान विद्यार्थी सहायक संघ
राजस्थान विद्यार्थी सहायक संघ ने नियमित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रर्दशन कर मंत्री डोटासरा को ज्ञापन सौंपा। बीकानेर प्रदेश भर में 27000 हजार पंचायत सहायकों को चुनावी घोषणा पत्र में नियमित करने का वादा किया गया था। अभी तक 8 मीटिंग हो चुकी लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। इसको लेकर ग्राम पंचायत सहायक में भारी विरोध है। इस दौरान जिलाध्यक्ष केशूराम मेघवंशी के अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर का एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से कलेक्ट्रेट पर मिला। इस दौरान प्रदेश महामंत्री भगवान सहाय मीणा की अगुवाई मंत्री को अगवत कराया कि रोस्टर नियमों की पालना व बैकलॉग पदों की सही सही करने के उपरान्त प्रधानाचार्य सहित समस्त संवर्ग की 2021-22 व बकाया डीपीसी आयोजित करने की मांग की। साथ ही नवीन अंशदाई पेंशन योजना बंद क र पुरानी पेंशन योजना बहाल करने,सत्र 2019-20,2020-21 की मिड डे मिल,अन्नपूर्णा दूध योजना दूध योजना व कुक कम हेल्पर के बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करने,2007-08 में नियुक्त शिक्षकों व प्रबोधकों की वेतन विसंगति का निवारण करवाकर बकाया परिलाभ का भुगतान सुनिश्चित करवाने की मांग की गई। शिष्टमंडल में मोडाराम कडेला,जीवणराम,पूराराम बरोड़,चुन्नीलाल शामिल रहे।

बीकानेर होलसेल भंडार संचालक मंडल सदस्य मिले मंत्री से
उधर बीकानेर होलसेल भंडार संचालक मंडल के सदस्य ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा,उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी से मुलाकात कर संदर्भ सहकारिता विभाग बीकानेर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अवगत कराया कि अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां पद पर पदस्थापित मंगताराम खन्ना द्वारा की जा रही कारगुजारियों से भंडार बदनाम हुआ है। जिसका खुलासा सहकारिता विभाग पूर्व में कर चुका है। इसको देखते हुए खन्ना को तुरंत प्रभाव से पदच्युत किया जाएं। इस अवसर पर सहकारी उपभोक्ता भंडार बीकानेर के उपाध्यक्ष शिव शंकर हर्ष,संचालक सदस्य नूतन जोशी और रविराज सिंह भाटी उपस्थित थे ।

राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील)

,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का एक शिष्टमंडल प्रांतीय महामंत्री यतीश वर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मिला। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने बताया कि संघठन ने ज्ञापन प्रस्तुत कर आग्रह किया कि पिछले 18 माह से महंगाई कर्मचारियों की 3 किस्तें बकाया हो गयी है ओर महंगाई भत्ते सुरु करने के आदेश जारी किए जाए,1 जनवरी 2004 से पेंशन योजना जो अंशदाई प्रारंभ की है उसे बंद करने का आग्रह किया एवं शीघ्र ही पुरानी पेंशन राजस्थान के कर्मचारियों में लागू की जाए,पारदर्शी स्थायी स्थानांतरण नीति लागू की जाए,शिक्षको की वेतन विसंगतियां हैं उन्हें भी दूर किया जाए,शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए, कांग्रेस के घोषणा पत्र में कर्मचारी हितों की जो मांगे कांग्रेस ने रखी थी उन मांगों पर जल्द अमल करने का भी संगठन ने आग्रह किया ।इन सब बातों के पश्चात मंत्री महोदय ने कहा कि हम शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों के प्रति संवेदनशील हैं हम जल्द ही जो भी शिक्षक और कर्मचारियों की मांगे हैं अधूरी है उन्हें पूरा करने का प्रयास हमारी सरकार जल्द ही करेगी।
ज्ञापन देने में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष आचार्य ,प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा,जिला अध्यक्ष आनंद पारीक, जिला मंत्री गोविंद भार्गव, जिला उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद भार्गव शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26