खड्डा कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नंदराम भादू का हुआ सम्मान।

खड्डा कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नंदराम भादू का हुआ सम्मान।

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकनसर के खड्डा कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नंदराम भादू के पदोन्नत होने पर सागर ग्रुप द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर भादू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लूणकरणसर पुलिस पदाधिकारी नोपारा भाखर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भादू ने कहा कि लूणकरणसर की जनता द्वारा मेरे को दिए गए सम्मान को मैं कभी कम नहीं होने दूंगा। अनोपाराम भाकर ने जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही एवं आमजन में विश्वास पर प्रकाश डालते हुए लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर सरसों समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतनारायण तावणिया ने भादू को साफा पहनाया। लूणकरणसर वृत अधिकारी नोपा राम भाकर को गौरी शंकर सारस्वत ने साफा पहनाया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे शिव जाट धर्मार्थ अध्यक्ष मोटाराम चौधरी पूर्व पंचायत समिति सदस्य बीरबल राम हुड्डा सारस्वत समाज धर्मशाला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सागरमल सारस्वत लालचंद थ्योरी श्रीचंद सारस्वत सरपंच मोहन राम सारण पूर्व प्रधान अजय गौड़ दीनदयाल मुद्गल स्वामी समाज के अध्यक्ष ख्याली दास स्वामी, ओमप्रकाश सारस्वत लूणकरणसर सुंदरकांड समिति के अध्यक्ष श्रवण तावणीया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |