
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को मिला दोहरा सम्मान






बीकानेर। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गौरी को शुक्रवार को राजस्व मंडल की ओर से अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में दोहरा सम्मान मिला।
गौरी ने राजस्व मंडल द्वारा आयोजित निबंध लेखन और निर्णय लेखन प्रतियोगिता में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी सेवा अधिकारी संवर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके फलस्वरूप शुक्रवार को आयोजित राजस्व मंडल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गौरी को दोनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
[11/26, 5:50 PM] Shiv Ji Sir 2: बीकानेर । डिग्गी में डूबने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । मामला जामसर थाना क्षेत्र के बंधा का है । इस संबंध में मृतका के पिता बंधा निवासी रामुराम पुत्र निंबाराम मेघवाल मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है । जिसमें बताया कि 24 नवंबर को उसकी पुत्री धन्नी ( 19 ) डिग्गी से पानी निकाल रही थी । इस दौरान उसका पैर फिसला और डिग्गी में जा गिरी । डिग्गी में पानी गहरा था जिसमें डूबने उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया ।
[11/26, 5:55 PM] Shiv Ji Sir 2: https://khulasaonline.com/girl-dies-due-to-drowning-in-a-ditch/?swcfpc=1


