लड़की ने युवक को अपने चंगुल में फंसाकर हजारों रुपये की ठगी

लड़की ने युवक को अपने चंगुल में फंसाकर हजारों रुपये की ठगी

बीकानेर।ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार एक युवक ने अपने हजारों रुपये बरबाद कर दिये जानकारी के अनुसार नापासर निवासी मूलाराम जाट ने कोटगेट पुलिस को बताया है कि वह साक्षी नाम की अज्ञात पते वाली लड़की के चंगुल में फंसकर हजारों रूपए खो चुका है। परिवादी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक में उसकी एक पॉलिसी करवाई हुई थी, जो 2018 में मैच्योर हो रही थी। तभी एक लड़की का फोन आया जिसने बताया कि वह एसबीआई बैंक से साक्षी बोल रही है। साक्षी ने परिवादी को पॉलिसी बढ़ाने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद परिवादी साक्षी के कहे अनुसार अपने बैंक खाते से पैसे जमा करवाता रहा। अब जब उसने बैंक में संपर्क किया तो बैंक ने इस पूरी प्रक्रिया में बैंक का हस्तक्षेप होने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने धारा 420 भादस के तहत साक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच उनि कन्हैयालाल को दी गई है। बैंक अथवा किसी प्रतिष्ठान के नाम से आए कॉल पर यकीन करके बैंक डिटेल, डॉक्यूमेंट व पैसे आदि न दें। ऐसी स्थिति में बैंक अथवा इंश्योरेंस कंपनी की शाखा में संपर्क करने के बाद ही आगे बढऩा उचित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |