बीकानेर/ तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान में प्रतिदिन हो रही कार्यवाहियां - Khulasa Online बीकानेर/ तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान में प्रतिदिन हो रही कार्यवाहियां - Khulasa Online

बीकानेर/ तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान में प्रतिदिन हो रही कार्यवाहियां

एडीसी व ड्रग कंट्रोलर ने कोटपा एक्ट में काटे चालान
बीकानेर । प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत मंगलवार को सहायक औषधि नियंत्रक बीकानेर सुभाष चंद्र मुटनेजा, औषधि नियंत्रण अधिकारी जितेन्द्र कुमार बोथरा, चंद्रकांत शर्मा, शेखर चंद्र चौधरी व लोकेश सिंह ने शिव बारी रोड , पवन पुरी, जेएनवी व्यास कॉलोनी , पंचायत समिति के पास सिगरेट एवम अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम (कोटपा) 2003 की धारा 4 एवम 6 का उल्लघंन करना पाए जाने के कारण नियमानुसार 17 चालान काटे। उन्होंने नाबालिगों से संबंधित धारा 6 के अंतर्गत लगाए जाने वाले साइन बोर्ड को आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश सभी तंबाकू विक्रेताओं को दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26