सरकार हॉस्पिटलों में अगर किसी डॉक्टर ने बाहर की दवाई या जांच लिखी तो होगी कार्रवाई

सरकार हॉस्पिटलों में अगर किसी डॉक्टर ने बाहर की दवाई या जांच लिखी तो होगी कार्रवाई

खुलासा न्यूज। जयपुर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों के सरकारी हॉस्पिटलों में आने वाले मरीजों को अगर कोई डॉक्टर बाहर की दवाईयां या जांच लिखता है तो उस पर एक्शन लिया जा सकता है। यही नहीं इस मामले में अगर कोई शिकायत हायर लेवल पर आती है तो उस पर सख्ती से एक्शन लिया जाएगा। ये बात आज देर शाम स्वास्थ्य भवन में मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने फीडबैक बैठक में कही।

बैठक में मौजूद सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएमएचओ) और डिप्टी सीएमएचओ से फीडबैक लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास जरूरी दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक है और हर जिला हॉस्पिटल या उपजिला हॉस्पिटल में अधिकांश जांचे हो रही है। उसके बाद भी कई जिलों में मेडिकल ऑफिसर या डॉक्टर्स मरीजों को बाहर की दवाईयां लिख रहे है और जांचे भी। ऐसे में मरीज से बाहर से दवा मंगवाने और बाहर से जांच करवाने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि अगर आगे से कोई शिकायत इस तरह की मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इस मौके पर बैठक में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सैनी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, निदेशक अराजपत्रित सुरेश नवल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |