तीन थानों की अवैध नशे पर कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

तीन थानों की अवैध नशे पर कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के तीन थानों की पुलिस ने अवैध नशे के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पूगल पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम अवैध डोडा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान टाटा एस ट्रक से एक किलो 50 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर ट्रक में सवार अनूपगढ़ चक 4 केएएम निवासी गजेन्द्र सिंह व रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह नोखा पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 560 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा जब्त कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार 23 मार्च की रात को दौराने गस्त व चैकिंग आरोपी निवासी सिंधु हाल करणी माता मंदिर के पास जोरावरपुरा नोखा दिलीपसिंह पुत्र रूपसिंह के कब्जे से 560 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व डोडा पोस्त बिक्री से अर्जित 11,750 रुपए नकद जब्त किये। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।
वहीं, कोलायत पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गस्त के दौरान हरियाणा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र जगजीत सिंह के कब्जे से 2.700 किलोग्राम डोडा पाउडर जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26