
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार







खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में महाजन पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की सूचना पर दो अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की। इस दौरान हनुमानगढ़ जंक्शन के रहने वाले 58 वर्षीय नत्थुराम अग्रवाल को 11 किलो डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए करणपुर के रहने वाले तुलसीराम अग्रवाल को साढ़े तेरह किलो पांच सौ ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


