देवीसिंह भाटी मिले सीएम गहलोत से, राजनीति का बाजार गर्म, लगाये जा रहे कयास
खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजनेताओं का एक-दूसरे से मिलना चुनावी माहौल में हर दिन बन रहे नये समीकरणों सामने ला रहा है। ऐसा ही राजनीतिक नजारा देखने को मिला। जब भाजपा छोड़ चुके दिग्गज नेता पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच लंबी चर्चा हुई। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मुलाकात के दौरान इन दोनों दिग्गजों के बीच किस मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन इस मुलाकात ने राजनीति गलियारे में नई समीकरण निकाले जाने लगे है। वहीं चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा छोडऩे की घोषणा कर चुके देवीसिंह भाटी को लेकर अब तक संशय बना हुआ है कि वे इस विधानसभा चुनाव में किस खेमे में जाकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि पिछले दिनों उन्होंने पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में दौरे किये। उस दौरान मीडिया में उनके द्वारा वसुंधरा राजे को लेकर दिया बयान काफी सुर्खियों में रहा और उस बयान में भाटी ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि वसुंधरा के नेतृत्व में बिना वे पार्टी में नहीं आएंगे, वसुंधरा है तो वे हैं।