गुरु जम्भेश्वर मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुरु जम्भेश्वर मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गुरू जम्भेश्वर मंदिर से चोरी करने के मामले में बज्जू पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दानपात्र चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आज हड़मानाराम विश्रोई ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती रात को माणकासर के गुवाड़ में बने गुरू जम्भेश्वर मंदिर में रखी दान पेटी को कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया। परिवादी ने बताया कि दान पेटी को काफी समय से खोली नहीं हुई थी। जिसके चलते उसमें पैसों के बारे में जानकारी नहीं है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रणजीतपुरा निवासाी हसन खान पुत्र कमल खां को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी लगातार धार्मिक स्थानों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। आरोपी से पुछताछ में कई चोरी की वारदातों से पर्दा उठ सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |