बीकानेर, जयपुर, अजमेर एवं जैसलमेर में बनेंगे पैनोरमा, सीएम ने दी स्वीकृति - Khulasa Online बीकानेर, जयपुर, अजमेर एवं जैसलमेर में बनेंगे पैनोरमा, सीएम ने दी स्वीकृति - Khulasa Online

बीकानेर, जयपुर, अजमेर एवं जैसलमेर में बनेंगे पैनोरमा, सीएम ने दी स्वीकृति

4 पैनोरमा के लिए 18 करोड़ रुपए मंजूर

खुलासा न्यूज, जयपुर/बीकानेर। राज्य सरकार प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और महापुरूषों के जीवन आदर्शों से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए पैनोरमा तैयार करा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 जिलों में पैनोरमा निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। गहलोत की स्वीकृति से बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा और जयपुर में स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य पैनोरमा बनेगा। इनमें 4-4 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा तथा जैसलमेर के पोकरण में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा का निर्माण होगा। इनमें 5-5 करोड़ रुपए व्यय होंगे। सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाए जाएंगे। इन पैनोरमा में स्वामी आत्माराम जी, पृथ्वीराज चौहान तथा राव बीकाजी के व्यक्तित्व एवं भारत के स्वर्णिम इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिलेगी। इससे वे महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ ही गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में बजट 2023-24 में घोषणा की थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26