
असली बताकर नकली सोने का हार देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। सोने का असली हार बताकर नकली हार देकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई व्यास कॉलोनी पुलिस ने विशेष अभियान के तहत की है। पुलिस टीम ने असली बताकर नकली हार देने की वारदातों व चोरियों के तहत एक टीम का गठन किया। टीम ने सूचना एकत्रित कर गली मौहल्ले में घूमने वाले संदिग्धों के बारे में सूचना जुटाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालोर के रहने वाले दिनेश कुमार सोंलकी पुत्र अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया हे। जिससे पुछताछ जारी है और आने वाले दिनों में कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है।


