
मारपीट कर वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया डिटेन






खुलासा न्यूज। होटल में खाना खाने गए युवक को बाहर निकालकर मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने के आरोपी को तारानगर पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। चूरू जिले की तारानगर तहसील में शुक्रवार दोपहर होटल में खाना खाने गए युवक को बाहर निकालकर मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने के आरोपी को तारानगर पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया । मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस के अनुसार, जिकसाना ताल निवासी प्रदीप को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। नाबालिग को डिटेन कर उसके संरक्षकों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। शुक्रवार को तारानगर तहसील में स्थित एक होटल में खाना खाने आए युवक को कुछ युवकों ने बाहर निकाल कर मारपीट की थी। मारपीट के इस वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था। जिसका शनिवार दोपहर तारानगर थाने में मामला दर्ज हुआ था।


