
प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को 14 को जयपुर में रैली, बेनीवाल ने किया आह्वान







खुलासा न्यूज, बीकानेर। आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस व बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व पेपर लीक की घटनाओं को लेकर सरकार पर कई सवार दागे। साथ ही उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस व बीजेपी ने मिलकर तय किया है कि इस बार छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाएं जाए क्योंकि इसका असर कहीं विधानसभा चुनाव पर नहीं हो जाए। उन्होंने कहा कि इन्होंने पहले भी ऐसा किया था, उस समय उन्होंने विधानसभा में बैठकर लंबा धरना दिया जिसका परिणाम यह रहा कि मुख्यमंत्री को छात्रसंघ चुनावों की तारीख की घोषणा करनी पड़ी। बेनीवाल ने कहा कि अब युवा चाहता है कि प्रदेश में बदलाव हो, इसलिए युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए 14 सितंबर को जयपुर में महारैली कर यह मांग की जाएगी कि छात्रसंघ चुनाव प्रदेश में करवाये जाए। बेनीवाल ने कहा कि एक राजनेता कॉलेज के छात्रसंघ चुनावों से ही निकलता है, जो आगे बढ़कर कभी विधायक तो कभी सांसद बनता और सीएम की कुर्सी पर भी बैठता है। इसलिए हम चाहते हैं कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव हो।
