
फिरौती के लिए अपहरण कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र व जोधपुर में काटी फरारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। पुलिस ने 28 फरवरी को बज्जू निवासी सुभाष द्वारा दी गयी रिपोर्ट पर की है। परिवादी ने बताया था कि 27 फरवरी को आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया ओर मारपीट की। परिवादी ने बताया था कि आरोपियों ने उससे फिरौती मांगी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटना को ट्रेस किया और 16 मई को जोधपुर से विक्रम उर्फ विकास उर्फ छुटिया पुत्र पेमाराम कड़वासरा को दस्तयाब किया। जिससे पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी छतरगढ़ में एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी ने इससे पहले महाराष्ट्र और जोधपुर में फरारी काटी थी।


